(www.arya-tv.com) अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा से पहले लोगों में गजब की राम भक्ति देखने को मिल रही है और इस राम भक्ति से अब डॉक्टर भी अछूते नहीं रहे हैं. जो डॉक्टर पहले मरीज को देखकर जिस पर्चे पर दवाई लिखते थे. अब उस पर्चे पर दवाई लिखने से पहले शुरुआत में जय श्री राम लिख रहे हैं. साथ ही मरीजों को दवा देने के बाद आग्रह करते हैं कि वह अपने घरों में 22 जनवरी को दिवाली मनाए. जब उनके आराध्य प्रभु श्री राम अयोध्या मंदिर के गर्भ ग्रह में विराजमान हो. वहीं आगरा शहर में डॉक्टरों की इस राम भक्ति का हर कोई कायल है.
भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आगरा शहर राममय हो गया है. हर तरफ रामोत्सव को तैयारी चल रही है. इस बीच आगरा के डाक्टरों का एक निर्णय इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, मरीजों के पर्चे पर लैटिन भाषा के शब्द आरएक्स जो लिखते थे अब उसकी जगह पर डाक्टर जय श्री राम लिख रहे हैं. डाक्टर्स एसोसिएशन की इस पहल से तमाम चिकित्सिक जुड़ गए है.
अब राम नाम के सहारे मरीज
वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजीव उपाध्याय और डॉक्टर आलोक मित्तल ने बताया कि मरीज को दवाई लिखते वक्त हम पहले आरएक्स ( RX) लिखते थे. जिसका मतलब वो नहीं समझते थे, क्योंकि यह लैटिन भाषा के शब्द रिसीपेरे का शार्ट फार्म है. अब चिकित्सिक RX के स्थान पर जय श्री राम लिख रहे है. इस शब्द के लिखे जाने के पीछे का मतलब होता है कि डॉक्टर ने दवा लिख दी, बाकी ईश्वर रक्षा करे. इससे मरीज का डाक्टर से जुड़ाव बढ़ेगा. उसे आध्यात्मिक सहारा और मानसिक संतुष्टि भी मिलेगी. साथ ही मरीजों से निवेदन की जा रही है कि वह 22 जनवरी को अपने घरों में एक दीपक जलाएं दिवाली मनाएं और प्रभु श्री राम के अयोध्या में आगमन की तैयारी करें