यूपी में छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की डेट बढ़ी

# ## Education UP

(www.arya-tv.com) जो भी स्टूडेंट उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही पूर्वदशम छात्रवृत्ति के अनुसार अपनी शैक्षिक प्रक्रियाओं को जारी रखे हैं. लेकिन किसी कारण अभी तक वह ऑनलाइन माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं. तो ऐसे सभी युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी राहत प्रदान की गई है. दरअसल, शासन द्वारा अब ऑनलाइन माध्यम से छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तिथि को 14 जनवरी तक विस्तारित कर दिया गया है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकें.

मेरठ समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष, शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9-10 के छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की तिथि को 08 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024 तक विस्तारित की गई है. पहले ही है तिथि 2 जनवरी 2024 तक थी. ऐसे में जनपद के कक्षा 9 एवं 10 में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं जल्द से जल्द ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन पत्र सम्मिलित करें, जिससे कि उन्हें बाद में कोई परेशानी ना हो.

सभी दस्तावेजों का रखें विशेष ध्यान

ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी छात्र-छात्राएं आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित स्कूल के शैक्षिक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन माध्यम से scholarship.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. जिससे कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इन सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति से संबंधित अधिक जानकारी छात्रवृत्ति वेबसाईट scholarship.up.gov.in से प्राप्त की जा सकती है.