(www.arya-tv.com) देशभर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी का सितम जारी है. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भी सर्दी का माहौल देखने को मिल रहा है. ठंड और कोहरे ने लोगों को परेशान कर दिया है. पूरा दिन धूप नहीं निकलने से लोग राहत के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. यूपी में सुबह से ही घना कोहरा छा रहा है. उत्तर प्रदेश में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. लोग कड़ाके की ठंड की वजह से घरों में कैद रहने को मजबूर हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11 जनवरी को न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही शुक्रवार को न्यूनतम 08 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुरुवार और शुक्रवार को लखनऊ में घना कोहरा रहेगा.
बिहार के इन जिलों में अलर्ट
बिहार में बुधवार को तापमान में अधिक गिरावट दर्ज नहीं की गई. पूर्णिया, वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) में सुबह के वक्त कोहरा छाया रहा. बिहार में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सारण और मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में सुबह के वक्त कोहरा छाया रहेगा. यहां का तापमान न्यूनतम 08 से 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजस्थान के मौसम का ये रहेगा हाल
राजस्थान में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है. यहां कोहरे की वजह से यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई है. बुधवार को यहां शुष्क मौसम बना रहा. यहां राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बीकानेर में न्यूनतम 5.0 और अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को भी यहां कुछ जिलों में घना रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को अलवर में कोल्ड रहने की संभावना है. इसके अलावा बारां, बूंदी, दौसा, झुंझुनूं में घना कोहरा छाया रहेगा.