यूपी में आज से ठंड में होने वाला है इजाफा, 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा तापमान

# ## UP

(www.arya-tv.com) लखनऊ:/यूपी में कोहरा और शीतलहर के साथ ही लगातार हो रही बारिश का डबल अटैक प्रदेशवासी झेल रहे हैं. सर्दी में बारिश होने की वजह से तापमान लगातार गिर रहा है. सर्दी बढ़ रही है. वहीं बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तो यहां पर भी पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. यही नहीं पूरे प्रदेश भर में बर्फीली हवाएं यानी शीत लहर की तीव्रता में तेजी देखी गई है. हालांकि प्रदेश में विजिबिलिटी में सुधार हुआ है. यानी कोहरे में थोड़ी कमी देखी गई है

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 10 तारीख बुधवार को न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी जिससे अब और ठंड बढ़ेगी. अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा लेकिन न्यूनतम तापमान गिरने की वजह से ठंड में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा शीत लहर चलती रहेगी. बारिश भी रुक-रुक कर हल्की अभी फिलहाल होती रहेगी. इसके अलावा कोहरा भी रहेगा.

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक पूरे प्रदेश में जो जिले सबसे ठंडी चल रहे हैं उनमें लखनऊ, मेरठ, शाहजहांपुर, ताज नगरी आगरा, अलीगढ़, अयोध्या और गोरखपुर हैं.

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम

आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.