(www.arya-tv.com)पश्चिम बंगाल में एक स्कूल हेडमास्टर का महिला सिंगर के साथ नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो वायरल होने पर बवाल मच गया है. पश्चिम बंगाल के प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि उसने मामले को गंभीरता से लिया है और शिक्षकों के लिए नियम बनाने पर विचार कर रहा है.
आजतक के अनुसार स्कूल हेडमास्टर के वीडियो पर बवाल मचने के बाद पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ब्रत्य बसु ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि क्या स्कूल खत्म होने के बाद शिक्षकों की गतिविधियों को लेकर कोई कोड ऑफ कंडक्ट या नियमावली बनाई जा सकती है या नहीं.
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये देखना होगा कि क्या वह स्कूल चलने के दौरान डांस कर रहे थे, या स्कूल खत्म होने के बाद अपनी निजी जिंदगी में किसी के साथ नाच रहे थे. ब्रत्य बसु ने कहा कि ये भी देखना होगा कि क्या वह रबिंद्र संगीत पर डांस कर रहे थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे इस वीडियो के बारे में आप लोगों से जानकारी मिली है. मैं इस बारे में मालूम करके जो संभव होगा वो कदम उठाऊंगा.
हावड़ा जिले के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एक वायरल वीडियो में कथित तौर पर एक सांस्कृतिक समारोह में एक महिला गायक के साथ थिरकते नजर आ रहे थे. हालांकि न्यूज 18 फुटेज की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
एक सवाल के जवाब में बसु ने कहा, “मुझे यकीन नहीं है कि वर्तमान युग में लोगों के आचरण को नियमों से बांधा जा सकता है या नहीं. मैं प्राथमिक बोर्ड से बात करूंगा और पूरी जानकारी लूंगा… वैश्वीकरण के इस युग में लोगों के पहनावे पर असर पड़ा है. वह पूरी तरह बदल गया है.” इसी संदर्भ में उन्होंने टिप्पणी की कि पिछले कुछ वर्षों में पत्रकारों की वेशभूषा भी बदली है.