(www.arya-tv.com)- अयोध्या मामले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है। यूपी पुलिस के एडीजी आशुतोष पांडेय ने कहा कि अयोध्या में अर्धसैनिक बल, आरपीएफ, पीएसी की 60 कंपनियों और 1200 पुलिस कॉनस्टेबल, 250 सब-इंस्पेक्टर, 20 डिप्पी एसपी और 2 एसपी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा निगरानी के लिए डबल लेयर बैरिकेडिंग, 35 सीसीटीवी और 10 ड्रोन लगाए गए।
मुंबई में 40 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। इसमें रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल हैं। इसके अलावा पूरे शहर की सीसीटीवी के दवरा नजर रखी जायेगी । मुंबई के खास जगहों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
और हम आपको बता दे कि धार्मिक स्थलों की चेकिंग जारी है।
नोएडा में पुलिसकर्मियों ने धार्मिक स्थलों पर संसाधन की चेकिंग अभियान चलाया गया है। इसके साथ नोएडा में जगह जगह पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
चेन्नई में 15 हजार पुलिस कर्मी तैनात कर दिया गया है। और अयोध्या विवाद के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। कई राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चेन्नई में 15 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है आज सुबह सभी पुलिसकर्मी राजरथिनम मैदान में इकट्ठा हुए। इसके बाद सभी को शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया गया।
