5 साल के बच्चे की मां ने मॉडलिंग में गाड़ा झंडा, जीता मिसेज इंडिया बोल्ड एंड ब्यूटीफुल का खिताब

# ## National

(www.arya-tv.com) उत्तराखंड निवासी सुनिष्ठा सिंह ने दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया उत्तराखंड का टाइटल जीता. उन्होंने मिसेज इंडिया बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, मिसेज इंडिया फोटोजेनिक का टाइटल भी अपने नाम किया. सुनिष्ठा सिंह एक मॉडल होने के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं और एक अच्छी मोटिवेशनल स्पीकर भी. उनका एक 5 साल का बेटा है और वह खुद एक कंपनी की सेक्रेटरी भी हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपने मॉडलिंग के पैशन को फॉलो किया और आज अपने साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम देशभर में रोशन किया.

लोकल 18 से बातचीत में मिसेज इंडिया उत्तराखंड सुनिष्ठा सिंह कहती हैं कि मॉडल बनना उनका सपना था और वह इस माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहती हैं. वह कहती हैं कि महिलाएं अपने अंदर की प्रतिभा को महसूस करें और पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें.

घर चलाने के साथ-साथ सपनों को किया साकार
सुनिष्ठा सिंह उन महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं, जो गृहस्थी में खुद को बांध लेती हैं. वह कहती हैं कि घर चलाने के साथ-साथ उन्होंने बाकी सभी चीजों को भी मैनेज किया और मैनेजमेंट ही सबसे बड़ी चीज होती है. यदि आप अपने पैशन को फॉलो करने के लिए गृहस्थी को त्यागते हो तो वह भी सही नहीं है. बल्कि सही यह है कि आप अपने गृहस्थ जीवन के साथ-साथ बाकी सभी चीजों को भी मैनेज करें.