इन खास खिलौनों से खेलेंगे रामलला, काशी का ये अनोखा बैंक करेगा गिफ्ट

# ## UP

(www.arya-tv.com)यूपी के अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलला विराजमान होने वाले हैं. रामलला के इस राम उत्सव से पहले ही पूरे देश में उत्साह का माहौल है. देश के अलग-अलग जगहों से राम भक्त अपने रामलला के लिए खास उपहार भी भेज रहे हैं. ऐसे में बाबा विश्वनाथ के शहर काशी से अब बाल स्वरूप रामलला के लिए खिलौने जाने वाले हैं.

वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर के करीब स्थित देश के सबसे अनोखे बैंक से यह खास तोहफा रामलला को भेंट किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी हो गई है. राम रमापति बैंक ने काशी के काष्ठ कला के खास खिलौनों का संग्रह किया है. जल्द ही इन खिलौनों को अयोध्या भेजा जाएगा.

बाल रूप में प्रसन्न रहेंगे रामलला
बैंक से जुड़े सुमित मल्होत्रा ने बताया कि अयोध्या में रामलला बाल रूप में विराजमान होंगे. बाल रूप में किसी भी बच्चे को सबसे प्रिय खिलौना होता है, तो ऐसे में रामलला को काशी से खिलौने की भेंट भेजी का रही है. इनमें लकड़ी के खिलौने के अलावा धातु से बने खास खिलौने भी शामिल हैं.

तो इसलिए भेंट कर रहे खिलौना
बता दें कि सनातन धर्म में भक्त और भगवान के बीच प्रेम व आत्मीयता की मजबूत डोर होती है. जिसकी बानगी सभी मंदिरों में दिखाई देती है. यूं तो जगत के पालन हार सबसे बड़े हैं और उन्हें कोई क्या देगा? लेकिन भक्त रामलला को प्रेम भाव से वो सब कुछ अर्पण कर रहे हैं, जैसे अपने बच्चों को करते है. इसी भाव से उन्हें खिलौना भी अर्पित किया जाएगा.

बैंक में 19 अरब पूंजी है जमा
बताते चलें कि वाराणसी में स्थित यह राम रमापति बैंक 96 साल पुराना है, जहां राम नाम की पूंजी जमा होती है. अब तक इस बैंक में 19 अरब से अधिक राम नाम की पूंजी जमा हो चुकी है, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.