राम मंदिर परिसर में बनाया गया हेलीपैड, इस समय होगा इसका इस्तेमाल

# ## UP

(www.arya-tv.com) 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. प्रभु राम के विराजमान होने के साथ-साथ पूरा भारत एक जगह विद्यमान होगा. यानी कि पूरे भारत की झलक राम मंदिर परिसर में 22 जनवरी को नजर आएगी. भगवान राम लला के प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रतिष्ठा में देश के कई विशिष्ट और अति विशिष्ट मेहमान आमंत्रित हैं, तो अब भगवान के परिसर में एक अस्थाई हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. जिसे आवश्यकता अनुसार प्रतिष्ठा के समय इस्तेमाल किया जा सकता है. प्रधानमंत्री के बीते दिनों 30 दिसंबर के अयोध्या दौरे के लेकर इस हेलीपैड का निर्माण कराया गया था. अब राम मंदिर ट्रस्ट इस हेलीपैड का इस्तेमाल प्रतिष्ठा के समय आवश्यकता अनुसार कर सकता है.

हालांकि आपको बताते चलें कि पूरे देश के कई वीवीआईपी मेहमान प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. जिसमें फिल्म जगत से अमिताभ बच्चन तो क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर, अडानी, अंबानी के साथ देश के विभिन्न संप्रदाय के साधु संत प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होंगे. प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो कभी भी कोई इमरजेंसी हो तो वह इस हेलीपैड से अपनी गंतव्य तक जा सकते हैं. यही वजह है कि राम मंदिर ट्रस्ट अस्थाई हेलीपैड का निर्माण राम मंदिर परिसर में कराया है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर परिसर में अस्थाई हेलीपैड का निर्माण किया गया है. जब 30 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंचे थे तो उस दरमियां इस हेलीपैड का निर्माण किया गया था. जिसका निर्माण प्रशासन ने कराया था ताकि जब प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचे तो वह कहीं दर्शन पूजन न करने आ जाए. इस वजह से बनाया गया था लेकिन अब इमरजेंसी के लिए यह अस्थाई हेलीपैड रहेगा प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अगर उस हेलीपैड की जरूरत पड़ी तो इस्तेमाल किया जाएगा.