अयोध्या मंदिर मामला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तीन बड़ी बातें

# National

अयोध्या राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। 5 जजों की टीम ने शनिवार को फैसला सुनाया। इस दौरान जजों ने 3 बड़ी बाते कहीं हैं।

कोर्ट ने क्या कहा

1— पूरी विवादित जमीन राम जन्मभूमि न्यास को सौंपी जाए।
2— 3 महीने के अंदर केंद्र सरकार ट्रस्ट बनाए। इसके बाद ट्रस्ट मंदिर की रूप रेखा बनाकर निर्माण करवाए।
3—वक्फ बोर्ड को कहीं और 5 एकड़ जमीन।

मुस्लिम जमीन पर एकाधिकार नहीं साबित कर पाए।
नीचे जो ढाचा मिला वह इस्लामिक नहीं था।
विवादित जमीन को मंदिर बनाने के लिए दिया गया है।
सरकार जहां उचित समझे मुस्लिमों को जमीन दे।
निर्मोही अखाड़ा का दावा सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया है।
2.77 एकड़ की विवादित भमि पर फैसला।
विवादित जमीन पर न्यास का हक।
3 महीने में केंद्र सरकार करेगी ट्रस्ट का गठन।