(www.arya-tv.com) मार्च 2023 में कॉलेज के लिए निकले छात्र का 10 महीने बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। बेटे की तलाश में दंपती 6 प्रदेशों के 30 से अधिक जिलों की खाका छान चुका है, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है। दंपती का आरोप है कि पुलिस भी सिर्फ आश्वासन देती है,
लेकिन गंभीरता से कोई कार्रवाई नहीं कर रही। गोरखपुर निवासी राधे गोरखपुर पुलिस कमिश्नरेट में वरिष्ठ क्लर्क हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ऋषिक कुमार ने 2023 में ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया था। वह एनआरआई सिटी सोसायटी में पीजी में रहता था।
17 मार्च 2023 की सुबह वह कॉलेज गया था और उसके बाद वापस नहीं लौटा, उसका मोबाइल नंबर भी बंद हो गया था। बीटा-2 थाने में गुमशुदा की दर्ज कराई। उस दौरान पुलिस ने जांच की तो उसकी लोकेशन आगरा में मिली,
लेकिन उसके बाद पुलिस बेटे का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है। दंपती का आरोप है कि पुलिस उनके बच्चे की तलाश करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। वह केस के आईओ से नवंबर में चार बार मिले, लेकिन वह सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन देते हैं।
हर जगह की पूछताछ
इस मामले में एडिशनल डीसीपी से लेकर कई अधिकारियों से मिले लेकिन अभी तक उनके बेटे का पुलिस सुराग तक नहीं लगा सकी है। परिवार के लोग 50 से अधिक बार पुलिस थाने से लेकर सीनियर अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं,
लेकिन उन्हें पुलिस सिर्फ आश्वासन देती है। उनका आरोप है कि पुलिस उनके बेटे को तलाश में मदद नहीं कर रही है। पीड़ित पैरंट्स का कहना है कि वह हजारों मंदिर-मस्जिद और थानों में बच्चों के बारे में पूछताछ कर चुके हैं, लेकिन उसका पता नहीं चला है।
मदद नहीं मिली तो खुद ही तलाश रहे
पीड़ित राधे बताया कि वह राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत 6 से अधिक राज्यों के 30 से अधिक जिलों में अपने बच्चों की तलाश कर चुके हैं। इन जिलों की मंदिर,
मस्जिद थाने से लेकर तमाम एरिया में अपने यहां तक कि वह अब भी अपने बच्चों की तलाश जारी रखेंगे। उनका कहना है कि पुलिस से उन्हें उम्मीद कम है। 10 महीने में पुलिस ने अभी तक बेटे की फोन की लोकेशन निकलने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की है।
ग्रेनो में घूमता देखा गया युवा
पीड़ित राधे ने बताया कि दिवाली से पहले नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक सिक्यॉरिटी गार्ड कह रहा था कि यह युवक घूम रहा है और इसकी मदद की जाए।
जब वह पहुंचे तो सिक्यॉरिटी गार्ड ने बताया कि युवक यहां से जा चुका है। दंपती का आरोप है कि अगर पुलिस सतर्क रहती तो उसकी पहचान हो सकती थी।