Kamal Haasan पर फिर भड़कीं चिन्मयी श्रीप्रदा, कहा-‘जिसने मुझसे छेड़छाड़ की…’, Me Too को लेकर छलका दर्द

#

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड में एक वक्त ऐसा आया था जब मी टू आंदोलन (Me Too Movement) की गूंज चारों तरफ थी. कई सेलेब्रिटीज इस आंदोलन के दौरान खुलकर सामने आई थीं और अपनी व्यथा को बयां किया था. इस आंदोलन के दौरान फेमस सिंगर और वॉइस आर्टिस्ट चिन्मयी श्रीपदा (Chinmayi Sripada) ने भी अपनी बात रखी थी. उन्होंने इस दौरान कमल हासन को भी आड़े हाथों लिया था. अब एक बार फिर चिन्मयी का गुस्सा कमल हासन पर फूटा है. उन्होंने मी​ टू आंदोलन को लेकर फिर से कमल हासन पर निशाना साधा है.

सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने सोशल अकाउंट पर एक फोटो शेयर​ किया है, जिसमें एक इवेंट के दौरान कमल हासन नजर आ रहे हैं. यह फोटो वैरामुत्तु की बुक लॉन्च इवेंट का है, जिन पर श्रीपदा ने मी टू आंदोलन के दौरान उत्पीड़न का आरोप लगाया था. सोशल मीडिया पर अब ये फोटो और चिन्मयी का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

मैं कुछ नहीं कर सकती…
चिन्मयी को इस बात से दिक्कत हुई कि कमल हासन जैसे सितारे मी टू के आरोपी लोगों का ​साथ दे रहे हैं. चिन्मयी ने लिखा, ‘तमिलनाडु के मोस्ट पॉवरफुल लोग मुझसे छेड़छाड़ करने वाले के साथ खड़े हैं. दूसरी तरफ मुझे बैन कर दिया गया, मेरा करियर खत्म हो गया. उम्मीद है कि पूरा ईको सिस्टम जो अपराधियों को सपोर्ट और प्रमोट करता है और ईमानदारों को बांधता है, उनका नाश हो. मैं प्रार्थना करूंगी और करती रहूंगी जब तक मेरी विश पूरी नहीं होती. इसके अलावा मैं कुछ कर भी नहीं सकती.’

बता दें, इससे पहले जब कमल हासन ने रेसलर्स के प्रोटेस्ट को एक महीना होने पर अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए रखी थी. कमल हासन के इस पोस्ट को लेकर चिन्मयी ने उन पर निशाना साधते हुए लिखा था कि एक सिंगर को बैन कर दिया गया, उस पर इनका ध्यान नहीं गया.

बता दें, वैरुमुत्तु तमिल फिल्म जगत के नामी गीतकार और उपन्यासकार हैं. हाल ही उन्होंने एक नई बुक लॉन्च की, जिसमें कमल हासन भी गेस्ट के तौर पर मौजूद थे.