supreme_court_arya_tv

अयोध्या पर फैसला पढ़ रहे हैं सीजेआई, खाली जमीन पर नहीं बनी थी बाबरी मस्जिद

# ## Lucknow National UP

अयोध्या पर आज सुबह साढ़े दस बजे सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाले वाला है. इसे लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है. राज्य के हर जिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

चेन्नई में 15 हजार पुलिस कर्मी तैनात हैं।
मुंबई में 40 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।

केंद्र ने उत्तर प्रदेश की मदद के लिए 4000 अर्द्धसैनिक बल भेजे हैं। गृह मंत्रालय ने 40 कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराए हैं।
उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है।
तीन लेयर में सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था
सुप्रीम कोर्ट के गेटों के बाहर दिल्ली पुलिस के 500 पुलिसकर्मी और तीन कंपनी अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट 70 साल से कानूनी लड़ाई में उलङो अयोध्या राम जन्मभूमि पर मालिकाना हक के ऐतिहासिक मामले में शनिवार को फैसला सुनाएगा। 5 जजों की पीट ने 40 दिन तक लगातार इस मामले में सुनवाई की है। 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था।