स्मृति ईरानी ने निभाया सास का फर्ज! दुल्हन को मुंह दिखाई में दिया घर और शगुन, लोग हुए हैरान

# ## UP

(www.arya-tv.com) सांसद स्मृति ईरानी अपने 3 दिवसीय दौरे पर अमेठी में है. इस दौरान वह अलग-अलग अंदाज में नजर आ रही है. सांसद स्मृति ईरानी ने जनता की समस्याओं को सुनने के साथ कुछ ऐसा काम भी किया. जिसे सुनकर आप उनकी तारीफ करना शुरू कर देंगे. सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उस वक्त गांव वालों का दिल जीत लिया. जब जन संवाद विकास यात्रा के दौरान उनसे मिलने आई एक नई नवेली बहू को उन्होंने न सिर्फ आशीर्वाद दिया बल्कि मुंह दिखाई की रस्म निभाते हुए शगुन, के तौर पर नकद रुपए भी दिए. इसके साथ ही सांसद स्मृति ईरानी ने विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस दुल्हन को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने का इंतजाम किया जाए.

दरअसल यह पूरा मामला अमेठी के पीठीपुर गांव का है. जहां सांसद स्मृति ईरानी जन संवाद विकास कार्यक्रम में पहुंची थी. इस कार्यक्रम में सांसद स्मृति ईरानी जनता की समस्याओं को सुन रही थी. दरअसल, ये दुल्हन जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी कोई फरियाद लेकर आई थी. इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हर संभव मदद का भरोसा दिया. उधर, केंद्रीय मंत्री से मिले स्नेह और प्रेम से दुल्हन खुश नजर आई.

नहीं देखा इतना अच्छा नेता
स्मृति ईरानी जब वापस जाने लगी तो लक्ष्मी उन्हे बाकायदा विदा करने भी आई. इस मौके पर ही स्मृति ईरानी ने शगुन के तौर पर नकदी दी और सिर पर अपना हाथ रखकर आशीर्वाद दिया. दुल्हन लक्ष्मी ने बताया कि सांसद स्मृति ईरानी से उन्होंने अपनी समस्या बताई थी. जिसके बाद उन्होंने उनकी सभी समस्याओं को खत्म करने का भरोसा दिया. उन्हें आवास मिल जाएगा