पिता को टोनी स्टार्क बोलकर बुरी फंसी अनन्या पांडे

Fashion/ Entertainment

स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस के लिए कोई न कोई फोटो- वीडियो शेयर करती हैं। ऐसे में हाल ही में अनन्या ने अपने पिता और फराह खान के साथ एक फोटो शेयर किया। लेकिन इस पोस्ट पर अनन्या ट्रोल हो गई हैं।
दरअसल अनन्या ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। जिसमें उनके साथ उनके पिता चंकी पांडे और फिल्म निर्देशक फराह खान नजर आ रहे हैं। फोटो को अनन्या ने कैप्शन लिखा, ‘टोनी स्टार्क और दुनिया की सबसे हॉट प्रिसिंपल के साथ, धन्यवाद आप सभी का।’
अनन्या के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में कोई यूजर टोनी स्टार्क की फोटो का इस्तेमाल कर मीम बना रहा है तो वहीं कोई कह रहा है कि ये पहली बेटी है जो पिता का करियर लॉन्च कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर अनन्या को ट्रोल करते हुए एक और यूजर ने लिखा- ‘दीदी ऐसी क्या मजबूरी थी।’ इसके साथ ही एक जिफ फोटो शेयर की है जिसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर उदास नजर आ रहे हैं। वहीं एक और यूजर ने थनोस के दस्ताने की फोटो शेयर करते हुए लिखा, इस वजह से मैंने आधी दुनिया खत्म करनी चाही थी।
गौरतलब है कि टोनी स्टार्क हॉलीवुड फिल्म आयरन मैन का मुख्य किरदार है। इस किरदार को मशहूर एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने निभाया है जो एवेंजंर्स में भी आयरन मैन भी बनते हैं। बता दें कि आयरन मैन के भारत में कई चहेते हैं ऐसे में चंकी पांडे की रॉबर्ट डॉनी जूनियर से तुलना होने पर कई सोशल मीडिया यूजर्स भङ़क गए और अनन्या को काफी ट्रोल किया।