(www.arya-tv.com)बिग बॉस हाउस में मुनव्वर फारुकी की गर्लफ्रेंड आयशा खान की एंट्री के बाद से हलचल मची हुई है. शो में एंट्री लेने से पहले आयशा ने मुनव्वर को लेकर कई दावे किए थे और अब हाल ही में बिग बॉस हाउस से बाहर आईं ऐश्वर्या शर्मा ने भी कई खुलासे किए हैं और अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर भी धावा बोल दिया है.
बीते हफ्ते ही कैप्टन ईशा मालवीय के एक फैसले के चलते टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस 17 हाउस से बेघर हो गईं. बिग बॉस हाउस में ऐश्वर्या का सफर 10 हफ्ते का रहा, वहीं अभिनेत्री के एक्टर पति नील भट्ट अभी भी बिग बॉस हाउस में मौजूद हैं. ऐश्वर्या के शो में रहते हुए उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें लेकर कई दावे किए थे. अब अभिनेत्री जब बिग बॉस हाउस से बाहर आ चुकी हैं तो अपने फैंस से रुबरु होने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और फैंस के सवालों के जवाब भी दिए.
इसी दौरान एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी और कुछ ऐसे खुलासे किए जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे दरअसल, 2014 में ऐश्वर्या राहुल पांड्या नाम के शख्स को डेट कर रही थीं. ये वो दौर था जब ऐश्वर्या इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं. इसी दौरान ऐश्वर्या राहुल के साथ रिलेशनशिप में थीं.ऐश्वर्या ने बताया कि राहुल उनसे कहता था कि ‘तू एक्टिंग छोड़ और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के साथ सो, तभी तुझे इंडस्ट्री में काम मिलेगा.’ऐश्वर्या ने कहा- ‘वो कह रहा था कि मैंने उससे शादी की थी, लेकिन क्या उसके पास कोई सबूत है. मैं उससे इसका सबूत मांगना चाहती हूं. शादी की है तो मैरिज सर्टिफिकेट भी होगा, तो प्लीज दिखाओ
‘मैं उसे ऐसा थप्पड़ मारूंगी, मैं ये बात यहां सबके सामने कह रही हूं. उस लड़के ने मुझसे कहा था कि तू एक्टिंग छोड़ दे, क्योंकि जब तक तू डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के साथ नहीं सोएगी, तुझे काम नहीं मिलेगा.’ ‘उसने जब मुझे ऐसा कहा तो मैंने उससे रिश्ता खत्म कर दिया. मैंने उससे ब्रेकअप कर लिया. उस लड़के ने मेरे ऊपर उंगली उठाई थी, मेरे काम पर सवाल खड़े किए थे.’