(www.arya-tv.com) आजकल ऑनलाइन मार्केट की पहुंच गांव तक हो गई है. इसमें कई बार लोग ठगी के शिकार भी हो जाते हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए गुलाब बबुना हाई स्कूल शाहपुर पटोरी के सेवानिवृत शिक्षक ने ऑनलाइन माध्यम से चादर (शॉल) का ऑर्डर दिया था. जब डिलीवरी बॉय उनके दरवाजा पर 21 दिसंबर को पार्सल लेकर आया था, उक्त सेवानिवृत शिक्षक जब पार्सल खोला तो होश उड़ गए. डिब्बे से चादर (शॉल) की जगह स्कूली बच्चे की फटी हुई एक फूल पैंट निकला. शिक्षक कुछ समझते उससे पहले डिलीवरी बॉय वहां से फरार हो गया.
लोग हो रहे हैं ठगी का शिकार
मामला समस्तीपुर जिला के हलइ ओपी क्षेत्र के जोरपुरा गांव का है. जहां के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक शत्रुघ्न चौधरी ने ठंड के मौसम को देखते हुए ऑनलाइन फैशनदार एक शॉल का ऑर्डर मीशो एप पर कुछ ही दिन पहले किए थे. लेकिन जब उनके घर पार्सल पहुंचा तो उसमें कुछ और ही सामान निकला. जिसे देखकर ग्राहक के होश उड़ गए. बता दें की 21 दिसंबर को उनके घर डिलीवरी बॉय आर्डर किए गए पार्सल लेकर पहुंचा. वह पार्सल कैश ऑन डिलीवरी रहने की वजह से उनसे कैश पेमेंट लेकर पार्सल उन्हें हाथ में थमा दिया. फिर वह मौके से फरार हो गया. पार्सल खोलते ही उक्त शिक्षक आश्चर्यचकित हो गए.
अब आर्डर रिप्लेस का रिक्वेस्ट भी रिजेक्ट
सेवानिवृत शिक्षक शत्रुघ्न चौधरी बताते हैं कि मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप पर धारेवाल शॉल का आर्डर किए थे. डिलीवरी बॉय जब हमारा पार्सल लेकर आए और कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन होने की वजह से उन्होंने हमसे कैश पेमेंट लिया और पैकेट हमें दिया. जब उसे खोल तो फटा हुआ एक फुलपेंट निकला.इसके बाद ऑर्डर को रिप्लेस के लिए रिक्वेस्ट किया तो उसे यह कहकर रिजेक्ट किया गया कि आप जो फोटो अपलोड किये है वह हमारे प्रोडक्ट से मैच नहीं खाता है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मैंने रिप्लेस के लिए जो रिक्वेस्ट किया उसे भी रिजेक्ट कर दिया गया है.ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच पड़ताल करके ही शॉपिंग करें.