IIT कानपुर ने जमा किए 50 करोड़! नए स्टार्टअप को लगेंगे पंख, अब नहीं रुकेगी युवा वैज्ञानिकों की रिसर्च

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) /कानपुरः आजकल लोग नए-नए इनोवेटिव आइडिया के साथ अपने स्टार्टअप तैयार कर रहे हैं. स्टार्टअप तैयार करने के लिए आईडिया के साथ अच्छे मेंटर और सबसे जरूरी फंड की जरूरत पड़ती है. अक्सर फंड की कमी के चलते स्टार्टअप सिर्फ आइडिया तक सीमित रह जाता है. जमीनी स्तर पर वह नहीं आ पाता है. इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आईआईटी कानपुर अब स्टार्टअप और युवा नौजवानों को बढ़ावा देने के लिए फंड प्रोवाइड कराएगी.

इसके लिए आईआईटी कानपुर ने 50 करोड़ रुपए का फंड जमा किया है. जिसकी मदद से स्टार्टअप को पंख मिलेंगे. आईआईटी कानपुर में बने इन्नोवेशन एंड इनक्यूबेट सेल में लगातार नए-नए आइडिया और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है. यहां पर जुड़कर कई स्टार्टअप देश और विदेश में अपना नाम कमा रहे हैं.अब ऐसे ही नए स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी कानपुर ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसके लिए आईआईटी कानपुर द्वारा 50 करोड़ रुपए का फंड जमा किया गया है. इन फण्ड के माध्यम से नए स्टार्टअप को प्रोडक्ट बनाने के लिए आईआईटी कानपुर युवा नौजवानों की मदद करेगा उन्हें फंड प्रोवाइड कराएगी. इसके साथ ही उन्हें तकनीकी मदद के लिए विशेषज्ञ भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

50 करोड़ रुपए का अपना कोष बनाया
आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अमिताभ बंदोपाध्याय ने बताया कि आईआईटी कानपुर द्वारा लगातार स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है. यहां के इनक्यूबेटर स्टार्टअप देश नहीं बल्कि विदेशों तक अपना नाम कमा चुके हैं. अभी तक आईआईटी कानपुर विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार की मदद से स्टार्टअप को रिसर्च के लिए फंड उपलब्ध कराता था.