फडणवीस ने सौंपा राज्यपाल को इस्तीफा

# ## National UP

(www.arya-tv.com) महाराष्ट के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा सौंपते समय राज्य के अन्य मंत्री भी राजभवन में मौजूद थे। फडणवीस ने बताया​कि शिवसेना द्वारा 50-50 के फार्मूले का यानी ढाई साल की सरकार वाली बात चीत को लेकर गृहमत्री अमित शाह ने भी खंडन किया है। फडणवीस कहते हैं कि मीडिया में बयान देने से सरकार नहीं बनती और शिवसेना ने हमसे चर्चा नहीं किया। फडणवीस कार्यवाहक सीएम बनेे रहेंगे।

फडणवीस ने और क्या कहा

शिवसेना जैसी भाषा एनसीपी भी नहीं बोली।
कई बार उद्धव को फोन किया पर बात नहीं हुई।
बाल ठाकरे का सम्मान करते हैं इसलिए जवाब नहीं दिया।
सरकार न बनना जनादेश का अपमान।