(www.arya-tv.com) कानपुरः कानपुर के सबसे बड़े पर्यटन स्थलों में से एक कानपुर चिड़ियाघर में अब आप नए साल और उसके आने वाले हफ्ते तक आसानी से घूम सकेंगे. किसी भी दिन चिड़ियाघर बंद नहीं रहेगा. सोमवार की छुट्टी को भी बंद कर दिया गया है. अब यह हफ्तों के 7 दिन खुलेगा, ताकि लोग आराम से चिड़ियाघर में जानवरों का दीदार कर सके.
कानपुर का प्राणी उद्यान शहर का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल है. रोजाना यहां पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. यहां पर दर्शकों को शेर चीता तेंदुआ समेत कई जानवरों का दीदार करने को मिलता है. वहीं यहां का मछली घर और यहां का हरा भरा वातावरण आपको बेहद पसंद आएगा.
चिड़ियाघर को खुला रखने का फैसला
साल के आखिरी में और नए साल में कानपुर प्राणी उद्यान में लोग अपनी छुट्टियां मनाने और न्यू ईयर एंजॉय करने के लिए आते हैं. जिसको देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा चिड़ियाघर को खुला रखने का फैसला लिया गया है. यहां पर बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों के लिए घूमने के लिए खास जगह है. बच्चों के लिए यहां पर एडवेंचर पार्क भी मौजूद है. जहां पर वह तरह-तरह के एडवेंचर कर सकते हैं.
बड़ी संख्या में दर्शक चिड़ियाघर आते हैं
कानपुर प्राणी उद्यान के निदेशक केके सिंह ने बताया कि नए साल में कानपुर प्राणी उद्यान में बड़ी संख्या में दर्शकचिड़ियाघर पहुंचते हैं. जिसको देखते हुए सोमवार को बंद रहने वाले चिड़ियाघर को अभी नए साल और उसके आने वाले एक दो हफ्तों के लिए सोमवार को खोले रखने का निर्णय लिया गया है. ताकि दर्शक आराम से चिड़ियाघर में अपना नया साल मना सके.