सलमान खान ने 50 साल की एक्स-भाभी को भेजा गिफ्ट, देवर का प्यार देख गदगद हुई हीरोइन, जानें क्यों?

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  बॉलीवुड सेलेब्स के बीच क्रिसमस का खूब क्रेज देखने को मिला. कपूर फैमिली से लेकर खान फैमिलीज तक, सबने क्रिसमिस को खूब एन्जॉय किया और एक-दूसरे को गिफ्ट भी दिए. यह क्रिसमस मलाइका अरोड़ा के लिए बेहद खास रहा. उनके देवर रहे सलमान खान ने क्रिमसस के मौके पर उन्हें खास गिफ्ट दिए. सलमान ने जो गिफ्ट मलाइका को भेजा है, उसका उन्होंने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान और उनकी टीम से उन्हें एक प्यारा नोट भी लिखा गया है.

मलाइका अरोड़ा ने दिखाया कि गिफ्ट बॉक्स में उन्हें सलमान खान के क्लोदिंग ब्रांड के कुछ कपड़े के सामान, हॉट चॉकलेट पाउडर का एक बॉक्स, एक सांता टोपी और बहुत सारी चीजें थीं. बॉक्स में एक नोट भी था, जिसमें लिखा था,“आपको उत्साह से भरे क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं!”नोट में आगे लिखा है,”आपकी अटूट दोस्ती और सपोर्ट की सराहन के लिए हमने आपको यह  गिफ्ट दिया है. यह आपके चेहरे पर मुस्कान लाए, जैसे आपकी प्रेजेंस हमारे चेहरे को रोशन करती है.” नोट के आखिरी में, “प्यार और आभार के साथ, सलमान खान और बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग.” लिखा था.सलमान ने कुछ हफ्ते पहले घोषणा की थी कि बीइंग ह्यूमन महिलाओं के लिए बिल्कुल नया कलेक्शन लॉन्च करेगा. मलाइका अरोड़ा ने क्रिसमस और सलमान खान के आने वाले जन्मदिन के मौके पर उनके क्लोदिंग ब्रांड पर मिलने वाली भारी छूट के बारे में भी बताया और इसे सराहा.

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 1998 में की थी शादी

बता दें, मलाइका अरोड़ा ने सलमान खान के बड़े भाई अरबाज खान से 1998 में शादी की थी. 19 साल तक साथ रहने के बाद मलाइका और अरबाज तलाक लेकर अलग हो गए थे. उनका एक बेटा है जिसका नाम अरहान है. दो दिन पहले ही अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट सुरा खान से शादी की.