VIDEO: चहल के पूछने पर रोहित बोले- तू भी मार सकता है मेरे जैसे छक्के

Game

विराट की गैर-मौजुदगी में टीम की कमान संभाल रहे रोहित ने राजकोट में अपना 100वां टी-20 मुकाबला खेला। रोहित ने इस मैच में छक्कों की झड़ी लगाते हुए भारतीय टीम को आसान जीत दिला दी। मुकाबले के बाद युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा से पूछा कि आखिर उनके अंदर आतिशी छक्के मारने की ताकत कहां से आती है तो इस पर सलामी बल्लेबाज ने जवाब देते हुए कहा कि छक्के मारने के लिए ताकत की जरूरत नहीं होती,तू भी बिना मसल के छक्के मार सकता है। गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने के लिए टाइमिंग सबसे अहम है, इसके लिए आपके सिर का स्थिर होना बेहद जरूरी है। छक्के के लिए गेंद बैट के मिडिल में लगनी चाहिए। इन सब चीजों को ध्यान में रखकर कोई भी बल्लेबाज आसानी से छक्के मार सकता है।

मुकाबले के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब लग रहा था कि रोहित सिक्सर किंग (युवराज सिंह) के छह छक्कों की बराबरी कर लेंगे। रोहित ने बांग्लादेशी गेंदबाज मोसाद्देक हुसैन के ओवर में शुरुआती तीन गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए। उस समय रोहित की कोशिश छह छक्के लगाने की थी। लेकिन चौथी गेंद पर वह चूक गए, जिसके बाद उन्होंने एक रन लेने का फैसला किया।

रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में छह छक्कों की मदद से 85 रन की धुआंधार पारी खेली थी। इसी पारी की बदौलत भारत ने महज 15.4 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस जीत के बाद भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 10 नवंबर यानी रविवार को नागपुर में खेला जाएगा।