(www.arya-tv.com)लखनऊ: नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रारंभिक (Originating Station) और अंतिम स्टेशन में बदलाव किए गए हैं. उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस (BSBS) स्टेशन से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 22415/22416 वाराणसी-नई दिल्ली- वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रारंभिक /गंतव्य स्टेशन में परिवर्तन किया गया है.
यह ट्रेन नियमित रूप से उत्तर रेलवे के वाराणसी (BSB) स्टेशन से संचालित की जाएगी. 20 दिसंबर से गाड़ी संख्या 22416 नई दिल्ली- वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का गंतव्य स्टेशन बनारस के स्थान पर वाराणसी जं. (कैंट) और 21 दिसंबर से गाड़ी संख्या 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रारंभिक स्टेशन बनारस के स्थान पर वाराणसी जं. (कैंट) निर्धारित किया गया है
.इतने बजे होगी वापसी
वापसी में गाड़ी संख्या 22416 नई दिल्ली- वाराणसी जं. (कैंट) वन्दे भारत एक्सप्रेस सायंकाल 15:00 पर नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इसका आगमन 19:08 बजे और प्रस्थान 19:12 बजे रहेगा. प्रयागराज जं. पर इसका आगमन समय 21:11 एवं प्रस्थान समय 21:15 पर होगा. यह गाड़ी उसी दिन रात 23:05 बजे पर वाराणसी पहुंचेगी. मार्ग में यह गाड़ी प्रयागराज जं. और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.