(www.arya-tv.com) संजय रेड्डी वांगा की डायरेक्टेड फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजा रही है। आए दिन इसकी कमाई में इजाफा हो रहा है। रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अभिनय के तो लोग कायल हो रहे हैं साथ ही इसके हरेक गानों के भी दीवाने हैं।
मगर इसके एक सॉन्ग पर तो बवाल मचा हुआ है। ‘अर्जन वैली’ कानूनी पचड़ड़ों में फंस गया है। इसके खिलाफ पटियाला से लीगल नोटिस जारी किया गया है। सिंगर गुरमीत सिंह मीत ने दावा किया है
कि इस गाने को उन्होंने 2015 में देव थरीकेवाला ने लिखा था और एल्बम में रिलीज किया था। लेकिन अब टी-सीरीज ने इस सॉन्ग के कुछ हिस्से में बदलाव करके मूवी में इस्तेमाल किया है।
‘दैनिक भास्कर’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, गुरमीत सिंह मीत ने बताया कि इस गाने को उनकी इजाजत के बिना इस्तेमाल किया गया है। इसलिए उन्होंने टी-सीरीज कंपनी और सिंगर भूपेंद्र बब्बल को लीगल नोटिस भेजा है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से इस गाने को फौरन हटाने की भी मांग की गई है। इतना ही नहीं, 8 करोड़ रुपए बतौर रॉयल्टी भी टी-सीरिज कंपनी से मांगी गई है। सिंगर ने ये भी बताया कि कंपनी को कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करने के लिए भी लिखित शिकायत दी है।
–
1 दिसंबर को रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज हुई। इसको लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। सेंसर बोर्ड ने भी कई कैंची चलाते हुए इस मूवी को A सर्टिफिकेट दिया। मगर क्यों, आइए बताते हैं।
–
फिल्म में बॉबी देओल का रोल विलन का है। वह 3.30 घंटे की मूवी में आधे घंटे के लिए आते हैं, मगर छा जाते हैं। वह बोल नहीं सकते। गूंगे बने हैं। वहीं, रणबीर कपूर से भी खानदानी रिश्ता होता है। मगर अंत में ये मारे जाते हैं।
–
रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने अपने किरादर को बखूबी निभाया। किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन जब दोनों साथ में स्क्रीन पर आते हैं, तो बॉबी जो चचेरे भाई बने हैं, वह रणबीर को खा जाते हैं।
–
फिल्म में जब तृप्ति डिमरी संग रणबीर कपूर शादीशुदा होने के बावजूद इंटीमेट होते हैं तो गीतांजलि उर्फ रश्मिका मंदाना तलाक देने और उन्हें छोड़ने का मन बना लेती हैं। मूवी के अंत में वह बच्चों को लेकर यूएस चली जाती हैं।
–
‘एनिमल’ में इंटीमेट सीन्स भर-भरकर हैं। किसिंग सीन्स भी हैं। तृप्ति डिमरी ने तो एक जगह न्यूड बेडरूम सीन भी दिया है। इतना ही नहीं, आदमियों के प्राइवेट पार्ट्स पर भी इस फिल्म में काफी अजीबोगरीब बातें हुई हैं। इसके अलावा, रणबीर कपूर का भी एक फुल न्यूड सीन है, जिसे ब्लर करके पर्दे पर पेश किया जाता है।
1000-
अनिल कपूर के किरदार को को रणबीर कपूर का कैरेक्टर बहुत प्यार करता है। जबकि पिता के नाते वह अपने बेटे को समझ नहीं पाते, लेकिन रणबीर उनके लिए 1000 लोगों की जान ले लेते हैं। बावजूद इसके कोई पुलिस केस नहीं होता।
–
अब जैसा नाम है, वैसा ही इस मूवी में देखने को मिला है। बहुत ही निर्दयता के साथ लोगों की हत्या की जाती है। इतना ही नहीं, जब रणबीर अंत में बॉबी का गला काटते हैं, तो वो भी बहुत ही बुरी तरह से, जिसे आप देखने से पहले अपनी आंखें बंद कर लेंगे।
–
फिल्म में लड़कियों को सिर्फ एक सेक्स सिम्बल समझा जाता है। जिनसे आदमी अपनी हवस मिटाते हैं। उन पर हाथ उठाते हैं। लेकिन उनकी बातें सुनते नहीं और न ही उनकी भावनाओं की कदर करते हैं। फिल्म में एक सीन ऐसा भी है, जहां रणबीर पहले रश्मिका का गला दबाते हैं और फिर बंदूक तान देते हैं।
‘अर्जन वैली’ के खिलाफ शिकायत
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरमीत सिंह ने कहा कि भूपेंद्र बब्बल ने ‘एनिमल’ के गाने ‘अर्जन वैली’ को अपना निर्माता बताया है। जबकि इसे 2015 में लुधियाना स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया था और इसे देव थरीकेवाला ने लिखा था।
इन मामलों पर पटियाला के सिटी एसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है। वह मामले की जांच कर रही है।
गुरु गोबिंद सिंह गाते थे ‘अर्जन वैली’
1 दिसंबर को रिलीज हुई ‘एनिमल’ से लोगों की जुबां पर छाया ‘अर्जन वैली’ सॉन्ग सिख धर्म से जुड़ा है। बताया जाता है कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने मुगलों से लड़ाई करते समय खालसा फौज में साहस पैदा करने के लिए इसे गाया था। फिल्म में भी ये गाना तब रणबीर के दोस्तों ने गया था, जब एक्टर अपने दुश्मनों को मारने के लिए जाते हैं।