संजय राउत का बीजेपी पर निशाना, कहा- बीजेपी अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होगी

# ## National

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आडवाणी को घर जाकर बधाई दी है। अमित शाह और जेपी नड्डा ने भी आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी है।

शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि बीजेपी पर्दे के पीछे जो कुछ कर रही है वह उसमें कभी सफल नहीं होगी। राउत ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा तो वह जनता का अपमान होगा। राष्ट्रपति शासन की आड़ में बीजेपी महाराष्ट्र पर शासन करने की कोशिश में है।

और क्या कहा राउत ने
महाराष्ट्र की अस्मिता से कोई समझौता नहीं करेंगे।
अमित शाह को मालूम है उद्धव ठाकरे के साथ क्या बात हुई है।
जो सबसे बड़ी पार्टी है वह सरकार बनाने के लिए आगे आए।
हम भागेंगे नहीं, लड़ते रहेंगे और जीतेंगे भी।
महाराष्ट्र को केयर टेकर की जरूरत नहीं है।
मामले में दखल नहीं दे रहे अमित शाह।
राष्ट्रपति शासन लगा तो महाराष्ट्र की जनता का अपमान होगा। बीजेपी पर्दे के पीछे जो कर रही है उसमें वह कभी सफल नहीं होगी। महाराष्ट्र की अस्मिता से कोई समझौता नहीं होगा।
हमने किसी से संपर्क नहीं किया है अगर किसी को जरूरत हो तो हमसे संपर्क करे।
न्याय और अधिकार की लड़ाई जारी रहेगी। न उद्धव ठाकरे झुके और न ही पवार।