(www.arya-tv.com) बिहार की राजधानी पटना के दानापुर अनुमंडल दानापुर कोर्ट परिसर में पेशी के लिए लाए गए अपराधी ‘छोटे सरकार’ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
घटना की पुष्टि करते हुए पटना पश्चिम एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर का निवासी था। वो हत्या समेत कई मामलों में आरोपी था।
फिलहाल बेउर जेल में बंद था। इसे आज पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लाया जा रहा था। इसी दौरान दो की संख्या में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें अभिषेक उर्फ छोटे सरकार को गोली लगी। गोली लगते ही छोटे सरकार जमीन पर गिर पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक, गोली लगने के बाद आनन-फानन में अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार को निकट के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटना स्थल से कारतूस के 4 खोखा मिले हैं।
घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला युवक मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।