(www.arya-tv.com) कानपुर: कानपुर और आसपास के जनपदों के लिए एक अच्छी खबर है. कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एक नया ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा. मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था जिसके लिए मंजूरी मिल गई है. अब जल्द ही इसका काम शुरू होगा. आपको बता दें 350 करोड़ रुपये की लागत से यह सुपर स्पेशलिटी ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा. इससे कानपुर समेत आसपास के लगभग 25 जनपदों को काफी सहूलियत मिलेगी क्योंकि कानपुर के मेडिकल कॉलेज में आसपास के लगभग 20 से 25 जिलों के लोग इलाज करने के लिए पहुंचते हैं.
कानपुर के हैलट अस्पताल में आसपास के जनपद के बड़ी संख्या में लोग इलाज करने के लिए आते हैं इसमें एक्सीडेंट बीमार समेत अन्य रोगों के बड़ी संख्या में मरीज आते हैं. जिस वजह से हैलट अस्पताल में लोड बेहद बढ़ जाता है. वहां पर मरीजों को भर्ती करने की जगह तक नहीं बचती है जिस वजह से मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा एक ट्रॉमा सेंटर की मांग की गई थी जिसको शासन ने मंजूरी दे दी है. जिसके बाद अब 350 करोड़ रुपये की लागत से यहां पर एक नया ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा. इस सेंटर के बन जाने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा किसी भी आपदा की स्थिति में मरीज को इस ट्रॉमा सेंटर में इलाज मिल सकेगा.
यह होगा खास
इस ट्रामासेंटर को 8 मंजिला बनाया जाएगा. यहां पर 300 से अधिक बेड होंगे जहां पर मरीज भर्ती किया जा सकेंगे. इसके साथ ही डेढ़ सौ बेड का आईसीयू भी यहां पर प्रस्तावित है इस कमर्स सेंटर में एडवांस 14 ऑपरेशन थिएटर भी बनाए जाएंगे. जहां पर मरीजों को विभिन्न बीमारियों पर ऑपरेट किया जा सकेगा.
मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजय काला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा शासन को ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. जिसके लिए शासन द्वारा मंजूरी मिल गई है 350 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. धनराशि मिलने के बाद निर्माण का काम शुरू किया जाएगा. इस ट्रामा सेंटर के बन जाने से कानपुर समेत आसपास के लोगों को बेहद राहत मिलेगी.