(www.arya-tv.com) रांची.झारखंड की राजधानी रांची से न्यू ईयर मनाने के लिए जो भी लोग गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं.उनके लिए एयरलाइंस की तरफ से एक बहुत बड़ी खुशखबरी है.दरअसल, पिछले साल गोवा के लिए रांची से सीधी फ्लाइट का ऐलान तो किया गया था, लेकिन शुरू नहीं हो पाई थी.पर दिसंबर के अंतिम सप्ताह से इस फ्लाइट की शुरुआत कर दी गई है.साथ ही एडवांस बुकिंग भी की जा रही है.
रांची के हरमू स्थित टूर एंड ट्रेवल के संचालक प्रदीप ने बताया गोवा के लिए सीधी फ्लाइट की शुरुआत अंतिम सप्ताह से शुरू हो चुकी है.इसके लिए लोग बुकिंग भी कर रहे हैं.हालांकि गोवा जाने के लिए फिलहाल लोगों को न्यू ईयर पर अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे.क्योंकि न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अच्छे खासे तादात में लोग गोवा जाने का प्लान करते हैं.
15000 रुपए तक टिकट की कीमत
प्रदीप बताते हैं गोवा के लिए दिसंबर के अंतिम सप्ताह में 12 से 15000 रुपए तक की टिकट के दाम पहुंच चुके हैं.वहीं, सामान्य दिन में किमत 6 से 7 हजार तक ही रहते हैं.लेकिन न्यू ईयर पीक टाइम होता है.इसलिए टिकट के दाम भी आसमान छू रहे हैं.हालांकि गोवा के लिए एक ट्रेन भी है.लेकिन यह सप्ताह में केवल एक ही दिन है.वह भी जसीडीह से वास्कोडिगामा वाया रांची होकर जाती है.
उसमें भी 90 तक वेटिंग जा रही है. उन्होंने आगे बताएं सिर्फ गोवा ही नहीं.बल्कि, न्यू ईयर पर लोग कोलकाता मुंबई व दिल्ली भी जा रहे हैं.ऐसे भी इन फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा है.दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कोलकाता का किराया 8000 है. मुंबई का किराया 15 हजार तक और बेंगलुरु का 11 हजार तक व दिल्ली का 7000 तक पहुंच चुका है.