नवाबों के शहर में सजा पुस्तकों का संसार, ई-बुक के दौर में भी बरकरार है पुस्तक मेले का क्रेज

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  किताबों की दुनिया को पसंद करने वाले पुस्तक प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. राजधानी लखनऊ में शुरू हो चुका है पुस्तक मेला जो गोमती रिवर फ्रंट पर चल रहा है. भले ही ई-बुक की दुनिया अपने पैर कितने भी पसार ले. आज भी जब कहीं पुस्तक मेला लगता है, तो किताबों के शौकीन वहां पहुंच जाते हैं.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट के किनारे चल रहे इस पुस्तक मेले की खासियत यह हैं कि इस मेले में आपको मोटिवेशनल, किस्से, कहानियां और धर्म से जुड़ी हुई तमाम किताबें मिलेंगी.यह पुस्तक मेला 17 दिसंबर तक चलेगा.भले ही ई-बुक की दुनिया अपने पैर कितने भी पसार ले. आज भी जब कहीं पुस्तक मेला लगता है, तो किताबों के शौकीन वहां पहुंच जाते हैं. घंटों मेले में अपनी पसंद की किताबें तलाशते हैं. इस पुस्तक मेले में अपने दिलचस्प की किताबें खरीदने के लिए पहले दिन युवाओं की अच्छी भीड़ नजर आई. शाम होते-होते यह पुस्तक मेला पुस्तक प्रेमियों से खचाखच भर गया.

इस पुस्तक मेले में युवाओं को आकर्षित करने के लिए : कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी से जुड़ी हुई तमाम किताबें मिलेंगी. खास बात यह है कि इस पुस्तक मेले में पुस्तकों की कीमत भी बाजार से काफी कम रखी गई हैं

इस पुस्तक मेले की खासियत यह है कि इस पुस्तक मेले में धर्म से जुड़ी हुई हर तरह की किताबें आपको मिलेंगी. इस पुस्तक मेले में प्रदेश के तमाम प्रकाशक अपनी-अपनी किताबों को लेकर आए हुए हैं और भारी डिस्काउंट पर लोगों को किताबें बेच रहे हैं.यह पुस्तक मेला सभी उम्र के लोगों के लिए है. बच्चों से लेकर बड़ों और बुजुर्गों तक के लिए उनकी दिलचस्पी की किताबों का खजाना यहां मौजूद है.यहां पर आपको कवि सम्मेलन के साथ ही तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने के लिए मिलेंगे.