बाबरी विध्वंस की 31वीं बरसी: हाई अलर्ट पर रामनगरी अयोध्या, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, सभी वाहनों की हो रही चेकिंग

# ## UP

(www.arya-tv.com)  बाबरी विध्वंस की 31वीं बरसी पर रामनगरी अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया गया है. रामनगरी में प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चार पहिया और दो पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा निर्माणाधीन राम मंदिर परिसर के आस-पास भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्व किसी भी तरह की कोई हरकत न कर सकें,लिहाजा यह पूरी व्यवस्था की गई है.

बताया यह भी जा रहा है कि यूपी पुलिस को कुछ खफिया इनपुट भी मिले हैं, जिसके बाद बैरियर पर तैनात सुरक्षा बल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. अगले साल जनवरी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी अयोध्या में सुरक्षा घेरा सख्त किया गया है. गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचे का विध्वंस हुआ था. जिसके बाद से हिंदू समाज 6 दिसंबर को शौर्य दिवस मनाता है, जबकि मुस्लिम समाज इस दिन को यौमे गम के रूप में मनाता रहा है. लेकिन इस बार दोनों तरह के आयोजनों पर हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों ने पाबंदी लगा दी है. कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सम्मान के साथ अब किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जाएगा.

मथुरा-काशी में भी अलर्ट 
बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा और काशी में भी हाई अलर्ट हैं. मथुरा में हिंदू संगठनों द्वारा 6 दिसंबर शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल की पूजा करने के ऐलान के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूरे परिसर की तलाशी ली जा रही है. उधर वाराणसी में भी पुलिस अलर्ट पर है.