ब्‍याह रचाने भारत आ रही पाकिस्‍तानी दुल्‍हनिया, भारत सरकार ने दिया 45 दिन का वीजा

# ## International

(www.arya-tv.com) विदेश मंत्रालय ने भारतीय युवक की होने वाली पाकिस्‍तानी बहू को हिन्‍दुस्‍तान आने का वीजा प्रदान कर दिया है. 21 वर्षीय पाकिस्‍तानी महिला जावरिया खानम को 45 दिन के लिए भारत आने की इजाजत दी गई है. वो भारत में शादी करने के लिए आई हैं. मूल रूप से पाकिस्‍तान के कराची की रहने वाली जावरिया अमृतसर में वाघा बॉर्डर के माध्‍यम से भारत में प्रवेश करेंगी.

वाघा बॉर्डर पर जावरिया के मंगेतर समीर खान और होने वाले ससुर अहमद कमाल खान यूसुफजई उनका स्वागत करेंगे. समीर खान और उनके पिता यूसुफजई ने आज कादी में कहा कि वे आज कोलकाता से आये हैं. उन्होंने कहा कि वाघा बॉर्डर से वह श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे. कुछ ही दिनों में समीर और जावेरिया खानम की शादी हो जाएगी. जिसके बाद जावरिया लंबे वक्‍त के लिए वीजा के विस्तार के लिए आवेदन करेगी.