(www.arya-tv.com) केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने सोमवार को हैदराबाद का नाम बदलने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया जाएगा।
हैदराबाद का नाम होगा भाग्यनगर
मीडिया से बात करते हुए जी किसन रेड्डी ने कहा कि मद्रास, बॉम्बे और कलकत्ता का भी नाम बदल गया है। उन्होंने कहा, ‘हां बिलकुल, अगर भाजपा की सरकार राज्य में आती है तो हैदराबाद का नाम बदल दिया जाएगा। मैं पूछना चाहता हूं कि हैदर कौन है? हमें हैदर के नाम की जरूरत है? हैदर कहां से आया? मैं पूछ रहा कि हैदर की किसकी जरूरत है। अगर भाजपा यहां सत्ता में आती है तो हम हैदर को मिटा देंगे और इसका नाम बदलकर भाग्यनगर रख देंगे।’
उन्होंने कहा कि भाजपा ने मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई नहीं किया था, यह द्रमुक ने किया था। जब मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई, बॉम्बे का नाम मुंबई कलकत्ता का नाम कोलकाता किया जा सकता है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखने में क्या परेशानी है। मंत्री ने कहा, ‘भाजपा यहां सत्ता में आई तो हम गुलामी की मानसिकता रखने वालों को बदल देंगे।’उन्होंने कहा कि नाम बदलने के लिए भाजपा बुद्धिजीवियों की भी सलाह लेगी। भाग्यनगर का मतलब भाग्य का शहर होता है। चुनावी रैलियों के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हैदराबाद का नाम भाग्यनगर होना चाहिए।