नोएडा हादसाः सालभर बाद नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई, डीजीएम को किया निलंबित, 4 श्रमिकों ने गवाई थी जान

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 21 स्थिति जलवायु विहार में 20 सितंबर 2022 को नाले की खुदाई के दौरान दीवार गिर गई थी, जिसमें 12 श्रमिक दब गये थे. एनडीआरएफ और नोएडा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद श्रमिकों को बाहर निकाला था, लेकिन इस हादसे में 4 श्रमिकों की जान चली गई थी. अब सालभर से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद इस मामले में नोएडा प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई देखने को मिली है. 4 श्रमिकों की मौत के मामले में उप महाप्रबंधक (डीजीएम) श्रीपाल भाटी को निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई है, जिसमें बताया गया है कि औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर ने नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम को निलंबित कर दिया.

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एम लोकेश ने बताया कि औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव की ओर से निलंबन का आदेश जारी किया गया है. बता दें, हादसे के बाद नोएडा प्राधिकरण ने तत्कालीन एसीईओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की थी, जिसमें 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा था. वहीं जांच के दौरान प्रथम दृश्यता में ठेकेदार और जूनियर इंजीनियर को दोषी पाया गया था.

शासन को सौपी थी रिपोर्ट
दरअसल, दीवार गिरने के मामले में पुरानी जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है. पूरे मामले में ठेकेदार को गिरफ्तार कर उसकी कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया. साथ ही संविदा पर तैनात जूनियर इंजीनियर को भी बर्खास्त कर दिया गया था. कमेटी ने जांच रिपोर्ट सीईओ के माध्यम से शासन को सौंप दी थी, जिसके आधार पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी के तहत औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर ने नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम को निलंबित किया गया.

यह था पूरा मामला
गौतमबुद्धनगर जनपद के सेक्टर 21 स्थित पॉश इलाके के पास स्थित नाले की मरम्मत का काम एमडी प्रोजेक्ट एंड कंस्ट्रक्शन को दिया था. काम मिलने के बाद ठेकेदार ने वहां 20 से अधिक मजदूरों को नाले में उतारा था. इस दौरान नाले की खुदाई करते समय बगल की दीवार भरभरा कर गिर गई थी, जिससे करीब 12 मजदूर अंदर दब गए थे. एनडीआरएफ और पुलिस की मदद से मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया था, जिनमें से 4 मजदूरों की मौत हो गई थी.