(www.arya-tv.com) सर्दी के मौसम में गर्म खाना खाने का मन सबका करता है, लेकिन कई बार यही गर्म खाने की चाह आपको दुविधा में डाल देती है. ऐसा ही एक गर्म खाने से जुड़ा मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से सामने आया है. बदायूं में गर्म रोटी न मिलने से बौखलाए बारातियों ने हलवाई पर खौलता हुआ तेल डाल दिया. इससे हलवाई बुरी तरह झुलस गया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की तहरीर मूसाझाग थाना पुलिस को दी गई है. दरअसल क्षेत्र के रहने वाले पन्नालाल की बेटी की बुधवार को शादी थी. बारात कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के लहरा गांव से आई थी.
बताया गया है कि द्वाराचार की रस्म के बाद बाराती खाना खाने में लग गए. देर रात तक सभी ने खाना खा लिया, जबकि दूल्हे के चाचा समेत कुछ लोग देर रात वहां पहुंचे और खाना मांगा. वेटर ने खाना लगाया तो रोटी गर्म मांगी. चूंकि तंदूर बुझ चुका था. ऐसे में गर्म रोटी न होने की बात वेटर ने कही तो चाचा समेत उसके तीन दोस्त भड़क गए. गालीगलौज करते हुए हलवाई को बुलाने के लिए कहा. हलवाई राजेश जो कि गिधौल गांव का रहने वाला है. उस वक्त दुल्हन की विदाई से पहले बारातियों का नाश्ता आदि बनाने की तैयारी में था. ऐसे में उसने आने से इंकार कर दिया.
हलवाई से मारपीट कर डाला खौलता हुआ तेल
हलवाई को बुलाने पर उसके न आने से गुस्साएं दूल्हे के चाचा और उनके साथी उस जगह जा पहुंच गए, जहां हलवाई नाश्ता बनाने की तैयारी कर रहा था. यहां आकर उन लोगों ने पूछा कि मेन हलवाई कौन सा है, तो राजेश ने उन्हें अपने पास बुला लिया. आरोपियों ने हलवाई राजेश के साथ मारपीट करते हुए खौलती हुई कढ़ाही में रखा हुआ तेल उस पर डाल दिया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. वहीं सभी आरोपी घटना के बाद वहां से भाग निकले.
लड़की पक्ष ने किया विरोध
वहीं दूल्हे के चाचा की इस हरकत का लड़की पक्ष के लोगों ने भी विरोध किया और बात बिगड़ने लगी. मामले की जानकारी लगते ही हलवाइयों का ठेकेदार तरुण भी वहां पहुंच गया और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद हलवाई राजेश को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इधर, दिन निकलने से पहले ही दुल्हन को विदा कराकर बाराती वहां से सरक लिए. अब मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है.