वीडियो कॉन्फेंसिंग से हुई आजम खां व अब्दुल्ला की पेशी, जौहर विवि से पालिका की मशीन बरामद होने का मामला

# ## UP

(www.arya-tv.com) जौहर यूनिवर्सिटी से नगर पालिका की सफाई मशीन बरामद होने के मामले में सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। अब इस मामले की सुनवाई 13 दिसंबर को होगी। सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इन दिनों दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सीतापुर और हरदोई की जेल में सजा काट रहे हैं।

दोनों ही नगर पालिका की सफाई मशीन जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में भी नामजद हैं। यह मामला इन दिनों कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में जहां एक ओर दोनों की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई है, वहीं दूसरी ओर यह केस अब ट्रायल पर भी आ गया है। बुधवार को इस मामले की सुनवाई एमपीएमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में हुई,जहां दोनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जोड़ा गया।

इस दौरान आजम खां सीतापुर जेल से जबकि अब्दुल्ला हरदोई जेल से जुड़े। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि अब इस मामले की सुनवाई 13 दिसंबर को होगी ।जमानत पर सुनवाई टलीन्यायिक अधिकारी के न होने की वजह से सपा नेता आजम खां और अब्दुल्ला आजम की जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब जमानत अर्जी पर सुनवाई एक दिसंबर को होगी।

कोर्ट नहीं पहुंची जयाप्रदा

केमरी थाने में दर्ज आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पूर्व सांसद जयाप्रदा कोर्ट नहीं पहुंची। उनके अधिवक्ता ने हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र दिया। इस मामले की सुनवाई पांच दिसंबर को होगी। केमरी थाने में वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।

यह मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है। बुधवार को इस मामले की सुनवाई होनी थी,लेकिन पूर्व सांसद जयाप्रदा कोर्ट नहीं पहुंची,जिस पर उनके अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने हाजिरी माफी के लिए प्रार्थना पत्र दिया,जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब इस मामले की सुनवाई पांच दिसंबर को होगी।