लखनऊ से अयोध्या के बीच चलने वाली कई ट्रेनें इतने दिन के लिए निरस्त, जानें वजह

# ## UP

(www.arya-tv.com) अगर आप लखनऊ से अयोध्या जाने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. उत्तर रेलवे की ओर से लखनऊ से अयोध्या जाने वाली और अयोध्या से लखनऊ आने वाली ट्रेनों को बड़ी संख्या में निरस्त किया गया है. उत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ मंडल के पटरंगा- रौजागांव- रुदौली सेक्शन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आगामी 10 दिसंबर तक विभिन्न चरणों के अंतर्गत काम पूरा किया जाएगा.

इस अवधि में आवागमन करने वाली गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है. उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 04/12/2023 से 10/12/2023 (कुल 07 दिन) नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से गाड़ियों को निरस्त किया गया है. बताया कि गाड़ी संख्या 04203 अयोध्या छावनी- लखनऊ एक्सप्रेस विशेष (अनारक्षित) 04/12/23 से 10/12/23 तक निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 04204 लखनऊ- अयोध्या छावनी एक्सप्रेस विशेष (अनारक्षित) 04/12/23 से 10/12/23 निरस्त रहेगी.

भक्तों को होगी दिक्कत
सर्दियों के मौसम में लखनऊ से अयोध्या जाने वाले लोगों की तादाद बढ़ जाती है. खास तौर पर जो भक्त दर्शन करने जाते हैं वो भी इसी मौसम में जाते हैं. ऐसे में लगातार सात दिनों तक स्पेशल ट्रेनों के निरस्त होने से भक्तों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. यही नहीं जिन लोगों ने एडवांस में इन ट्रेनों में अपनी टिकट या सीट बुक करा रखी थी उन्हें भी परेशानी होगी. हालांकि, रेलवे की ओर से उनका पैसा रिफंड हो जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल करके बात कर सकते हैं.