हिमाचल में कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज, दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले सीएम सुक्खू

# ## National

(www.arya-tv.com)  हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 2 दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. बुधवार को दिल्ली गए सीएम सुक्खू ने कांग्रेस की सीनियर नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी को सरकार के कामकाज के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही एक साल पूरे होने के कार्यक्रम पर भी चर्चा की.

जानकारी के अनुसार, सीएम सुक्खू गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से शिष्टाचार भेंट करेंगे और 11 दिसंबर को प्रदेश सरकार के 1 साल के कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण देंगे. साथ ही हिमाचल प्रदेश के विकासात्मक मुद्दे तथा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी अहम चर्चा होगी. गुरुवार दोपहर तक सीएम के दिल्ली से हिमाचल लौटने की संभावना है. वह दिल्ली से सोलन आएंगे.

तीन पद हैं खाली

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद से हिमाचल कैबिनेट में तीन पद खाली चल रहे हैं.  सीएम सहित कैबिनेट में कुल 12 पद हैं, जिनमें से 9 पद भरे हुए हैं, जबकि तीन खाली हैं. बीते एक साल से लगातार कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें चल रही हैं. हाल ही में चंद रोज पहले सीएम ने हमीरपुर दौरे के दौरान कहा था कि पांच राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद कैबिनेट विस्तार होगा.

किस जिले को नहीं मिला मंत्री

हिमाचल में शिमला जिले से सीएम सहित 4 मंत्री बनाए गए हैं. इसके अलावा, कांगड़ा से एक, किन्नौर से एक, सिरमौर से एक, ऊना से डिप्टी सीएम, सोलन से 1 मंत्री बनाया गया है. मंडी, बिलासपुर, लाहौल स्पीति, चंबा सहित अन्य जिलों से कोई मंत्री नहीं है.