(www.arya-tv.com)ठग सुकेश चंद्रशेखर और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी अवतार सिंह कोचर को आज राहत मिली है। हाई कोर्ट ने उसे जमानत दे दी है। बता दें कि अवतार सिंह कोचर दो साल से हिरासत में था। महाठग सुकेश 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में है। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस से भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है।
2021 में लिया था हिरासत में
बता दें कि महाठग सुकेश से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में अवतार सिंह कोचर सह आरोपी है। कोचर को सितंबर 2021 में हिरासत में लिया गया था। ठग चंद्रशेखर ने अपराध के जरिए हासिल की गई रकम से सह-आरोपी अवतार सिंह कोचर के जरिए फर्नांडीज के करीबी परिजनों को करोड़ों रुपये की रकम भी दी थी। कोचर को अंतरराष्ट्रीय हवाला ऑपरेटर के तौर पर जाना जाता है।
तिहाड़ जेल में बंद है सुकेश
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में बंद है। इस दौरान उस पर पूर्व रैनबैक्सी मालिक शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह को धोखा देने का आरोप लगाया गया है। ईडी मामले में मनी ट्रेल की जांच कर रही है। जबरन वसूली मामले की गवाह जैकलीन फर्नांडिस से भी ईडी ने पूछताछ की और बाद में दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।
इस फिल्म में नजर आएंगी जैकलीन
बता दें कि जैकलीन श्रीलंकाई मूल की अभिनेत्री हैं और कई वर्षों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘फतेह’ उनकी आगामी फिल्म है। इस फिल्म में जैकलीन अभिनेता सोनू सूद के साथ स्क्रीन साझा करती दिखेंगी। यह फिल्म साइबर क्राइम पर आधारित है। इसकी कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है।
