किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने आगरा के बड़े कॉलेज को किया ब्लैकलिस्ट, चौंका देगा मामला

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने आगरा कॉलेज की लॉ फैकल्टी ब्लॉक ए को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. अब यहां पर मेडिकल की कोई भी परीक्षा नहीं होगी और इसे परीक्षा केंद्र भी नहीं बनाया जाएगा. केजीएमयू ने इसकी कार्यवाही भी पूरी कर दी है. दरअसल, पूरा मामला हैरान करने वाला है.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने बताया कि 26 नवंबर 2023 को नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2023 आयोजित की गई थी. परीक्षा पांच शहरों आगरा, ग्रेटर नोएडा, प्रयागराज, गोरखपुर और लखनऊ में एक साथ 134 केंद्रों पर हुई थी, जिसमें 4000 से अधिक पर्यवेक्षक और केजीएमयू के लगभग 300 पर्यवेक्षक थे.

इस महत्वपूर्ण परीक्षा में 63,000 से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. केजीएमयू ने उन्नत तकनीकी निगरानी उपायों का उपयोग करते हुए और अत्याधुनिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रौद्योगिकियों को शामिल करते हुए एक बहु-स्तरीय सुरक्षा दृष्टिकोण को अपनाया गया था.

यह है पूरा मामला
बताया कि केजीएमयू प्रशासन के संज्ञान में आया कि इस परीक्षा के दौरान क्वेश्चन बुकलेट परीक्षा खत्म होने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप पर फैलाई जा रही है. इस पूरी घटना की जांच में पाया गया कि आगरा केंद्र पर आगरा कॉलेज लॉ फैकल्टी ब्लॉक ए केंद्र संख्या 5 में 14 छात्र परीक्षा के बाद गुपचुप तरीके से क्वेश्चन बुकलेट अपने साथ लेकर चले गए थे. जांच के बाद इसकी सूचना एसटीएफ को भी दे दी गई थी

क्वेश्चन बुकलेट बरामद
प्रवक्ता सुधीर सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले पर केजीएमयू प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए कुछ छात्रों से क्वेश्चन बुकलेट बरामद कर ली गई है. इस पूरी घटना के संदर्भ में केंद्र के अधीक्षक का बयान भी रिकॉर्ड किया गया है और इस घटना के बाद आगरा कॉलेज को परीक्षा केंद्र के लिए ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई कर दी गई है.