(www.arya-tv.com) .पाकिस्तान से चलकर राजस्थान और गुजरात के ऊपर बने हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को बारिश होगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 नवंबर को ज्यादा बारिश होने का पूर्वानुमान है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होगी. इससे तापमान भी गिरेगा और कोहरा भी बढ़ेगा. अगले पांच दिनों में कोहरा बढ़ने का पूर्वानुमान है. तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस गिरेगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान मथुरा और आगरा में 5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. जबकि अलीगढ़ में 4.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. सबसे कम तापमान पिछले 24 घंटे में मुजफ्फरनगर में दर्ज हुआ है जहां पर न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. जबकि फैजाबाद में 11 तापमान रिकॉर्ड हुआ है.
शीतलहर ने बढ़ाई ठंड
लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शीत लहर चलने लगी है. इससे कोहरा बढ़ रहा है. लोगों में ठिठुरन बढ़ रही है. लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास होने लगा है. सुबह और रात में घना कोहरा भी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में देखने के लिए मिल रहा है.