श्रीदेवी की बेटी जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसे देख फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ऑफ शोल्डर स्वीटहार्ट नेक वाला यह ब्लू गाउन जान्हवी को जबरदस्त हॉट लुक दे रहा है। इन तस्वीरों को अब तक पांच लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं।
जान्हवी इसमें बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। जान्हवी ने अपने बालों को एक मैसी पोनीटेल किया है। उनका ये लुक फैंस को भी बहुत पसंद आ रहा है। जान्हवी की इस तस्वीर को देख यूजर ने लिखा- मतलब इतना सुंदर कोई कैसे दिखता है? एक यूजर ने लिखा, ‘जान्हवी आप बहुत हॉट लगती हो।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘जान्हवी क्या आप मुझसे शादी करोगी?’
जान्हवी कपूर को पहली फिल्म धड़क से ही दर्शकों का खूब प्यार मिला। उनकी एक्टिंग को भी खूब तारीफें मिलीं।
https://www.instagram.com/p/B4fh49mh-Ab/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
बता दें कि जान्हवी के पास ‘द कारगिल गर्ल’ और ‘रूही आफजा’ के अलावा करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ भी है। इस फिल्म में जान्हवी, कार्तिक आर्यन और न्यूकमर लक्ष्य के साथ नजर आएंगी।