काशी के ‘कोतवाल’ के इलाके में चोर-उचक्कों का आतंक, नहीं चल पाता पुलिस का वश

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) .काशी के कोतवाल यानी बाबा कालभैरव मंदिर क्षेत्र में चोर-उचक्कों का आतंक है। यहां बाबा के भरोसे ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा है और पुलिस की व्यवस्था सिर्फ दिखावे की है। बड़ी बात यह है कि लगातार हो रही चोरी-उचक्कागिरी की घटनाओं पर पुलिस न अंकुश लगा पा रही है और न चोर-उचक्कों को पकड़ पा रही है।

इसके चलते देश के अलग-अलग कोने से आने वाले श्रद्धालुओं-सैलानियों के मन में काशी की गलत छवि प्रस्तुत हो रही है। उधर, इस संबंध में एसीपी कोतवाली अमित कुमार पांडेय ने कहा कि जो भी घटनाएं हुई हैं, पुलिस उनका लगातार खुलासा कर रही है। जिनका खुलासा नहीं हुआ है उनके लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सफलता मिलेगी।

केस-1

चंडीगढ़ से आई युवती का बैग उड़ाया

चंडीगढ़ के सेक्टर-37 सी से बिन्नी अपने परिजनों के साथ तीन नवंबर को कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने आई थीं। दर्शन-पूजन के दौरान उनका बैग किसी ने उड़ा दिया। बैग में पर्स था और उसमें 5000 रुपये व सोने की बाली सहित कुछ अन्य जरूरी सामान थे। बिन्नी परिजनों के साथ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर चली गईं, लेकिन उनका सामान उन्हें वापस नहीं मिल सका।

केस-2

तेलंगाना की रहने वाली महिला की चेन गायब

तेलंगाना के वारंगल की रहने वाली वी पारिजातम की तहरीर पर कोतवाली थाने में नौ नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया। वी पारिजातम के अनुसार कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के दौरान उनकी सोने की चेन उनके गले से गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी उनकी चेन का पता नहीं लग सका।

केस-3

सूरत से आई युवती को लगाई लाखों की चपत

सूरत के पारले पॉइंट की रहने वाली निशा राकेश अग्रवाल 17 नवंबर को कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने गई थी। उसी दौरान उनकी सोने की चेन, हीरे का लॉकेट, 35 हजार रुपये सहित अन्य सामान गायब हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी गायब हुआ कीमती सामान नहीं मिल सका। पीड़ित परिवार कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करा कर वापस चला गया।