सावधान! झारखंड के रांची समेत इन 20 जिलों में 7 दिन तक बारिश, 4 डिग्री तक गिरेगा तापमान!

# ## National

(www.arya-tv.com) . झारखंड में ठंड दस्तक दे चुकी है और कड़ाके की ठंड सुबह शाम लग रही है. साथ ही आने वाले 7 दिनों तक राज्य के मौसम में अहम बदलाव देखा जाएगा. मौसम विभाग द्वारा आने वाले एक हफ्ते तक झारखंड के कई जिलों में हल्के माध्यम दर्ज़े की बारिश व गर्जन की आशंका व्यक्त की गई है. इससे तापमान तीन से 4 डिग्री कम हो सकता है.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोकेल 18 को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. अंडमान के पास भी एक सिस्टम बन रहा है. इस वजह से पुरवइया हवा का असर झारखंड में देखा जा रहा है. इसके कारण आने वाले एक हफ्ते यानी 4 दिसंबर तक झारखंड के पश्चिम और मध्य भाग में हल्के मध्य दर्जे की बारिश और गर्जन की आशंका है. पुरवइया हवा के चलते लोगों को  एहसास होगा.

इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड के कुछ जिलों में बारिश के रूप में देखा जा सकता है, जैसे पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा ,लातेहार, लोहरदगा, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज के कुछ जगह पर बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.

अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 4 दिसंबर तक पूरे राज्य में बादल छाए रहेंगे. इससे 3 से 4 डिग्री तक दिन का तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी. इस दौरान किसानों को विशेष तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है. खरीफ फसल की कटाई का समय है. ऐसे में फसल को सुरक्षित स्थान पर किसान रख लें, नहीं तो फसल बर्बाद होने का खतरा रहेगा.