लखनऊ से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव, यहां देखें लिस्ट

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है. लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव करने के साथ ही कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि अम्बाला मण्डल के सानेहवाल और अम्बाला सेक्शन के बीच शम्भू स्टेशन यार्ड में चल रहे पब्लिक और एक्स-सर्विस मैन आंदोलन के कारण लखनऊ मण्डल से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण और शार्ट टर्मिनेट के साथ ही ओरिजिनेट किया जा रहा है. जिनमें गाड़ी संख्या. 04217 (वाराणसी – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल) दिनांक 24/11/23 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा आरंभ करने वाली यह गाड़ी मुरादाबाद मण्डल में शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट करेगी.

इन गाड़ियों में भी हुआ बदलाव
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12237 (वाराणसी जंक्शन जम्मू तवी बेगमपुरा एक्सप्रेस दिनांक 25/11/23 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा आरंभ करने वाली यह गाड़ी निरस्त रहेगी. इसके साथ ही गाड़ी नंबर 12238 (जम्मू तवी – वाराणसी जंक्शन बेगमपुरा एक्सप्रेस) दिनांक 26/11/23 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा आरंभ करने वाली यह गाड़ी निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 15654 (जम्मू तवी – गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस) दिनांक 24/11/23 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा आरंभ करने वाली यह गाड़ी लुधियाना जंक्शन-चण्डीगढ़ जंक्शन– अम्बाला छावनी के रास्ते चलेगी.

यहां करें संपर्क
ट्रेन के प्लेटफार्म या ट्रेन के निरस्तीकरण से लेकर ट्रेन से जुड़ी हुई किसी भी तरह की जानकारी अगर आप चाहते हैं तो रेलवे के 139 नंबर पर कॉल करके ले सकते हैं. यह नंबर टोल फ्री है और आपको एकदम सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है. इस नंबर पर किसी भी वक्त आप कॉल करके जानकारी ले सकते हैं