पटिया लदा ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) चुनार थाना क्षेत्र के दुर्गा जी मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह पटिया लदा ट्रैक्टर पलटने से उसमें सवार दो युवक की मौत हो गई। एक श्रमिक घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत धौंहा से आरसीसी पटिया लादकर ट्रैक्टर चालक अपने पुत्र व एक मजदूर के साथ मड़िहान की ओर जा रहा था। चुनार राजगढ़ मार्ग पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे दुर्गा जी मंदिर के पास ढलान पर पटिया लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक जयमंगल का पुत्र अजय (19) निवासी रूदौली थाना चुनार और मजदूर  विनय कुमार (18) पुत्र विनोद निवासी  खैरपुर थाना कर्मा जनपद  सोनभद्र की मौत हो गई। चालक जयमंगल घायल हो गया। सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली व पटिया हटाकर आवागमन सही करने में जुटी है।