बराक ओबामा के पूर्व सलाहकार ने कीं इस्लाम विरोधी टिप्पणियां, वीडियो वायरल होने पर नौकरी से निकाले गए

# ## International

(www.arya-tv.com) .बराक ओबामा के पूर्व प्रशासनिक सलाहकार स्टुअर्ट सेल्डोविट्ज को इस्लाम विरोधी टिप्पणी करने पर नौकरी से निकाल दिया गया है। दरअसल, सेल्डोविट्ज के सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह हलाल बेचने वाले दुकानदार पर गुस्सा करते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सेल्डोविट्ज न्यूयॉर्क शहर के एक दुकानदार को किस तरह परेशान कर रहे। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि उन्होंने दुकानदार पर फलस्तीन विरोधी टिप्पणियां कीं। फिर बाद में उसकी बेइज्जती की। इस फुटेज को कोलंबिया यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने साझा किया था। बाद में एक इसी तरह का और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इसमें सेल्डोविट्ज हलाल बेच रहे दुकानदार को आतंकवादी कहते और इस्राइल-हमास संघर्ष को लेकर उसके बारे में अन्य टिप्पणियां करते पाए गए।

बाहर का दिखाया रास्ता
लोगों का गुस्सा देखते हुए अमेरिका की लॉबिंग फर्म गोथम गवर्नमेंट रिलेशंस ने ओबामा प्रशासन के पूर्व सलाहकार की टिप्पणियों की निंदा की और उन्हें नस्लवादी करार दिया। साथ ही सारे रिश्ते खत्म करने का एलान किया। फर्म ने कहा कि स्टुअर्ट से सारे नाते रिश्ते खत्म कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कई वर्षों से काम में कोई योगदान नहीं दिया है।

इन पदों पर कर चुके हैं काम
गोथम गवर्नमेंट रिलेशंस बायो के अनुसार, सेल्डोविट्ज ने ओबामा प्रशासन के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद दक्षिण एशिया निदेशालय के लिए कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्य किया। वह सन् 1999 से 2003 तक अमेरिकी विदेश विभाग के इस्राइल और फलस्तीनी मामलों के कार्यालय में उप निदेशक भी थे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉबिंग फर्म ने पिछले साल उन्हें विदेश मामलों के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया था। सेल्डोविट्ज का वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब इस्राइल-हमास युद्ध जारी है। इस जंग के कारण अमेरिका में यहूदी-विरोधी और इस्लाम विरोधी टिप्पणियों को बढ़ा मिला है।