(ww.arya-tv.cowm) .जनहित फाउंडेशन की टीम बाल श्रम रोकने और बाल विवाह को रोकने के लिए अभियान चलाए हुए हैं. 25 वर्षों के इस प्रयास में करीब 100 से अधिक बाल विवाह रोकने में इस टीम ने सफलता हासिल की है और करीब 65 बच्चों को बाल श्रम मुक्त कराया है. यह फाउंडेशन लगातार बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करता आ रहा है. स्कूल कॉलेज में जाकर बच्चों को शपथ दिलवाता है.
मेरठ और बागपत में ये संस्थान काम कर रहा है. पिछले 25 सालो से 34 गों की टीम काम कर रही है. ट्रस्ट के निर्देशक अनीता राणा ने बताया कि 25 वर्ष पूर्व उनके पति अनिल राणा ने ही संस्थान शुरू किया था. 34 लोगों के साथ इस संस्थान को शुरू करते वक्त उन्होंने मेरठ और बागपत को बाल अपराध मुक्त बनाने की कसम खाई थी. 8 वर्ष पूर्व अनीता राणा ने अपने पति द्वारा चलाई गई संस्थान को आगे बढ़ाया और 25 वर्षों में इस संस्थान ने करीब 100 से अधिक बाल विवाहों के और 65 से अधिक बच्चों को बाल श्रम मुक्त कराया.
गांव के लोगों को कर रहे जागरूक
संस्थान की निर्देशक अनीता राणा ने बताया कि इनका संस्थान स्कूल कॉलेज में पहुंचकर बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करता है. साथ ही गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक करता है और बाल मजदूरी रोकने के लिए निरंतर क्षेत्र में पुलिस के सहयोग से चेकिंग अभियान चलाया जाता है. वहीं बाल विवाह रोकने के लिए उनकी टीम लगातार क्षेत्र में कार्य करती है, जिसके चलते वह 100 से अधिक बच्चियों की जिंदगी खराब होने से बचा चुके हैं.
बाल विवाह पर सख्त कार्रवाई
जनत फाउंडेशन की टीम लगातार लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करती है. वहीं बाल मजदूरी करने वाले लोगों पर शक्त कार्रवाई भी कराती है. अनीता राणा ने बताया कि अगर कोई बाल मजदूरी कराता है तो उस पर सजा के साथ अर्थ दंड का भी प्रावधान है. कोई बाल-विवाह करता है तो उसमें शामिल होने वाले और बाल विवाह करने वाले सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई होती है.लो