एक बार फिर रिंग में दिखेंगे द ग्रेट खली

UP

अंडरटेकर को चित्त करने वाले पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप द ग्रेट खली एक बार फिर रिंग में उतरने जा रहे हैं। उनके लिए फाइट का दिन तय कर लिया गया है।
यह फाइट और कहीं नहीं बल्कि हिमाचल के रामपुर में अगले महीने एमएमए की तर्ज पर अल्टीमेट फाइट लीग जा रही है। कई विदेशी रेस्लर भी इसमें दम दिखाने वाले हैं। दिसंबर में यह मुकाबले देखने को मिलेंगे। डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारत का नाम चमकाने वाले हिमाचल के दलीप सिंह खली इसमें आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेसलर राशि शिंदे भी रिंग में दिखेंगीं। प्रतियोगिता में भारत के अलावा विदेशों के रेसलर भी रिंग में उतरेंगे। 15 दिसंबर को रामपुर के पाटबंगला मैदान में फाइट लीग होगी। इसमें कुल दस फाइट होंगी। भारत के अलावा ब्राजील, अफगानिस्तान, रूस, थाइलैंड, अमेरिका सहित अन्य देशों के फाइटर भी आएंगे।
‘हम फिट तो इंडिया फिट’ मुहिम में यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। 16 पुरुष और चार महिला रेसलर रिंग में जोर आजमाइश करेंगे। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 16 पुरुष और 4 महिला रेसलर भाग लेंगे। भारत के अलावा विदेशों से भी रेसलर आ रहे हैं।
प्रतियोगिता में जिला शिमला की ननखड़ी तहसील के कपिल देव और मंडी जिले के छतरी निवासी साहिल राणा भी रिंग में उतरेंगे। कमेटी के प्रवक्ता अतुल टंडन ने बताया कि इस प्रतियोगिता करवाने का लक्ष्य युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।