(www.arya-tv.com) सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप सेमीफाइनल मैच देखने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पहुंचे थे. भारतीय टीम की शानदार पारी देखने के बाद वह काफी खुश हैं. अब हाल ही में एक्टर ने विश्वास जताया कि भारत इस साल वर्ल्डकप जीतेगा.
बता दें कि 19 नवंबर को होने वाले मैच को देखने के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. क्योंकि इसी दिन रविवार दोपहर 2 बजे ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच होगा. 2003 के बाद से पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ंत होने वाली है. ऐसे में हर कोई काफी एक्साइडेट है.
अब फाइनल मैच होने से पहले ही रजनीकांत ने विनर को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी है. रजनीकांत ने एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘पहले तो मुझे घबराहट महसूस हुई. बाद में जब विकेट गिरते रहे तो सब ठीक हो गया. उस डेढ़ घंटे के दौरान मैं काफी घबराया हुआ था, लेकिन मुझे 100% यकीन है कि (विश्व) कप हमारा है.’
इससे पहले एक्टर बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच सेमीफाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे. जहां से एक्टर की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. वहीं रजनीकांत के अलावा 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों के बीच कई जाने-पहचाने चेहरे नजर आए. इनमें विराट के लिए चीयर करती अनुष्का शर्मा, डेविड बेकहम के बगल में बैठी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, जॉन अब्राहम, विक्की कौशल, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, सोहा अली खान और कुणाल खेमू और रणबीर कपूर शामिल थे.