(www.arya-tv.com)बॉलीवुड स्टार्स के बीच की दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही चर्चा में रहती है. इनके झगड़े और दोस्ती के चर्चे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे ही एक बार दो अभिनेत्रियां सबके सामने आपस में झगड़ पड़ी थीं. ये लड़ाई हुई थी करीना कपूर और दीया मिर्जा के बीच. वैसे तो दोनों ही अभिनेत्रियों ने कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया, लेकिन दोनों एक इवेंट में ऐसे झगड़ पड़ीं की हर तरफ इनकी लड़ाई के चर्चे हो गए. जब करीना कपूर और दीया मिर्जा की लड़ाई हुई उस दौरान उर्मिला मातोंडकर और नम्रता शिरोडकर भी दोनों के साथ मौजूद थीं. लेकिन, ऐसा क्या हुआ जो दोनों अभिनेत्रियां आपस में सबके सामने झगड़ पड़ीं.
दरअसल, बात 20 साल पुरानी है. एक इंटरव्यू में खुद दीया मिर्जा ने करीना कपूर के साथ हुई अपनी लड़ाई का जिक्र किया था और बताया कि कैसे अभिनेत्री अचानक सबके सामने उन पर भड़क उठीं. 2003 में दीया मिर्जा, करीना कपूर, उर्मिला मातोंडकर और नम्रता शिरोडकर के साथ लखनऊ में एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची थीं. इवेंट चल ही रहा था कि तभी यहां कुछ ऐसा हुआ कि करीना अचानक ही दीया मिर्जा पर भड़क उठीं.
दीया मिर्जा पर करीना का गुस्सा कुछ ऐसे फूटा कि सबके सामने ही अभिनेत्री को खरी-खोटी सुना दी. दीया मिर्जा ने ‘रेडिफ’ से बातचीत में पूरी घटना का जिक्र किया था और बताया था कि करीना सबके सामने उन पर चिल्लाने लगी थीं. दीया मिर्जा ने कहा- ‘लखनऊ में एक इवेंट चल रहा था. इसमें करीना, उर्मिला और नम्रता सलवार-कमीज पहनकर पहुंची थीं. वह भी तिरंगे के साथ. करीना चाहती थीं कि वो हैवी जूलरी के साथ घाघरा-चोली पहनें.’
दीया ने आगे कहा- ‘उन्होंने अपने लिए खासतौर पर घाघरा-चोली बनवा भी ली थी. लेकिन, ये देखकर नम्रता काफी नाराज हो गईं कि इवेंट में जो ड्रेस कोड तय किया गया है, करीना उसे क्यों नहीं मान रहीं. तभी मैंने नम्रता से कहा कि वह करीना का ड्रेस लेकर बाहर चली जाएं, ताकि हम अकेले में बात कर सकें. लेकिन, तभी करीना को अचानक जाने क्या हुआ कि वह भड़क उठीं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. वह मुझे कहती हैं- तुम होती कौन हो नम्रता को सलाह या ऑर्डर देने वाली. करीना का यह व्यवहार देखकर मैं हैरान भी थी और मुझे बुरा भी लग रहा था. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर मैं क्या करूं. मैंने तब शांत रहना ही ठीक समझा और वहां से बाहर चली गई.’